उदयपुर , जनवरी 10 -- राजस्थान में उदयपुर जिले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र में भुताला गांव में शनिवार को पानी के टैंक में गिरने से पांच वर्षीय बालक की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि भीलवाडा बस्ती में शंकर गमेती का पांच वर्षीय पुत्र गणेश घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरा कुछ समय से बच्चा दिखाई नहीं दिया तो परिजनों ने उसे ढूंढा तो वह पानी के कुंड में मिला। परिजनों से उसे तुरंत टैंक से निकालकर गोगुन्दा उपजिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित