कोटा , जनवरी 05 -- राजस्थान में कोटा में गोठड़ा कलां और ढीपरी चम्बल के बीच प्रस्तावित हाई लेवल ब्रिज का निर्माण जल्द शुरु होगा।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि पुल के निर्माण की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। परियोजना के लिए आवश्यक स्वीकृति पत्र (एलओए) जारी हो चुका है और 15 जनवरी तक कार्यादेश जारी करके महीने के अंत तक निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि करीब 256 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह पुल गोठड़ा कलां और ढीपरी के बीच चंबल नदी पर बनेगा, परियोजना की कुल लंबाई करीब 4.8 किलोमीटर है, जिसमें 1880 मीटर लंबा हाई-लेवल पुल और करीब 2.9 किलोमीटर लंबी सम्पर्क सड़क शामिल है। यह पुल इन्द्रगढ़ - ललितपुर राजमार्ग को जोड़ेगा। पुल निर्माण से कोटा-बून्दी के बीच सम्पर्क और सुगम हो जाएगा। वर्तमान में ढीपरी क्षेत्र में चंबल नदी पार करने के लिए ग्रामीणों को नावों पर निर्भर रहना पड़ता है, जिससे जोखिम बना रहता है। पुल बनने से न केवल यात्रा सुरक्षित होगी, बल्कि इटावा-खातौली से इन्द्रगढ़ की ओर आवागमन भी कहीं अधिक तेज और सुविधाजनक हो सकेगा।
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से परियोजना को राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडल्यू) की स्थायी समिति से आवश्यक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के साथ ही वर्षों से लंबित इस महत्वाकांक्षी परियोजना के निर्माण का मार्ग पूरी तरह प्रशस्त हो गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित