तेल अवीव/नयी दिल्ली , नवंबर 26 -- इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू जल्द भारत के दौरे आ सकते हैं।
श्री नेतन्याहू के कार्यालय ने मंगलवार को बताया कि उनके (श्री नेतन्याहू) भारत दौरे के लिए नयी तारीख तय करने को लेकर भारतीय अधिकारियों के साथ बातचीत की जा रही है।
गौरतलब है कि दिल्ली में लाल किले के पास हुए आत्मघाती कार विस्फोट के बाद श्री नेतन्याहू दौरा टाल दिया गया था। दौरे के टलने के बावजूद श्री नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा था कि भारत के साथ इज़रायल का रिश्ता मज़बूत है।
श्री नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री (श्री नेतन्याहू) को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सुरक्षा पर 'पूरा भरोसा' है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित