नयी दिल्ली, नवंबर 08 -- बाॅलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान ने मौसमी बदलावों और जलवायु परिवर्तन को विश्व के समक्ष एक बड़ी चुनौती करार देते हुए कहा है कि यह कोई दूर की समस्या नहीं है बल्कि इस समय हमारे आसपास घटित हो रही है लेकिन हम इसे अनदेखा करते जा रहे है।
सुश्री अमान ने गुरूवार रात यहां भारत मंडपम, प्रगति मैदान में मोबियस फ़ाउंडेशन की वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के सहयोग से बनी बहुप्रतीक्षित 10-एपिसोड की वृत्तचित्र श्रृंखला 'एम्ब्रेस ऑफ होप: द फाइट फॉर अवर फ्यूचर' के प्रीमियर के अवसर पर यह बात कही।
सुश्री अमान ने कहा "जलवायु परिवर्तन और उसके खतरों के बारे में हमें यह संदेश हर व्यक्ति तक पहुँचाना होगा। हममें से बहुत से लोग इस विषय को लेकर उतने सक्रिय नहीं है। व्यक्तिगत रूप से और समाज के एक हिस्से के रूप में हम जलवायु परिवर्तन को केवल घटित होते हुए देखते रहे हैं लेकिन अब समय आ गया है कि हम इसे लेकर गंभीर हों और इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई करें।
इस वृत्तचित्र श्रृंखला में कहानीकार (नैरेटर) सुश्री अमान ने कहा "एम्ब्रेस ऑफ होप- ने मेरे भीतर एक गहरी भावनात्मक अनुभूति जगाई है। मैं इससे इस बात को लेकर व्यक्तिगत स्तर पर जुड़ी कि जलवायु परिवर्तन कोई दूर की समस्या नहीं है बल्कि यह हमारे चारों ओर इस समय घटित हो रहा है। यही कारण है यह वृत्तचित्र आज अत्यंत प्रासंगिक और आवश्यक हैं। यह हमें उस वास्तविकता से रूबरू कराती हैं, जिसे हम अक्सर अनदेखा करना चुन लेते हैं।यह भारत के पर्यावरणीय संकटों-वनों की कटाई, वायु प्रदूषण, जैव विविधता में ह्रास और बढ़ते समुद्र-स्तर को गहनता से प्रस्तुत करती है। इसके साथ ही यह श्रृंखला उन प्रेरणादायी जमीनी पहलों का उल्लेख करती है जो देश में परिवर्तन की दिशा तय कर रही हैं।"इस वृत्तचित्र का 16 नवंबर 2025 से डिस्कवरी, डिस्कवरी एचडी, डिस्कवरी , एनिमल प्लैनेट और एनिमल प्लैनेट एचडी जैसे चैनलों पर प्रीमियर होगा। इसका प्रसारण ब्राज़ील के बेलेम में आयोजित सीओपी 30 शिखर सम्मेलन के साथ समन्वित किया गया है।
यह श्रृंखला भारत सहित अन्य दक्षिण एशियाई देशों में भी एक साथ जारी की जाएगी जिससे यह प्रभावशाली पर्यावरणीय कथा पूरे क्षेत्र के दर्शकों तक समान रूप से पहुँच सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित