भोपाल , अक्टूबर 27 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के वीथी संकुल, मुक्ताकाश (एम्फीथियेटर) में दोपहर 12 बजे आयोजित "जलवायु परिवर्तन और सतत विकास" विषयक वैचारिक संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह संगोष्ठी राज्य नीति आयोग, मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद और ईपीसीओ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। नर्मदा समग्र, सिकोईडिकोन, पैरवी और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय इसके सह-आयोजक हैं। संगोष्ठी प्रातः 9:30 बजे से सायं 4:30 बजे तक चलेगी।

इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के समाधान में राज्यों की भूमिका पर विमर्श करना और व्यक्ति, समाज तथा सरकारों की सहभागिता से सतत विकास के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करना है। यह आयोजन नवंबर 2025 में ब्राजील में होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (CoP30) के लिए एक पूर्व परामर्श के रूप में भी कार्य करेगा। संगोष्ठी में प्राप्त सुझाव और विचार अंतर्राष्ट्रीय मंच CoP30 पर प्रस्तुत किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश इस महत्वपूर्ण चर्चा को प्रारंभ करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है।

"लिविंग द राइट वे" की थीम पर आधारित इस संगोष्ठी में विभिन्न सत्र आयोजित होंगे, जिनमें पर्यावरण और जीवनशैली, जलवायु और सतत विकास के बीच संबंधों का सुदृढ़ीकरण, राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (NDCs) और सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) को प्राप्त करने में राज्यों की भूमिका जैसे विषयों पर गहन चिंतन-मंथन किया जाएगा। इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ, वैज्ञानिक, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, सरकारी अधिकारी और मीडिया प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित