दार्जिलिंग , नवंबर 16 -- जर्मनी के एनटोन स्कैफेर ने पुरुष वर्ग और इंग्लैंड की जेनेट पैने ने महिला वर्ग की हिमालयन रेस का खिताब जीता।

दार्जिलिंग परिक्षेत्र में माउंट एवेरेस्ट और कंचनजंघा में आयोजित विश्व प्रसिद्ध 34वें अंतरराष्ट्रीय हिमालयन रन एंड ट्रेक स्पर्धा में अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, दक्षिण अफ्रीका, भारत, सिंगापुर आदि देशों के धावकों ने इस दौड़ में भाग लिया| पुरस्कार समारोह के उपरांत शनिवार को संपन्न हुई हिमालयन 100 माइल स्टेज रेस के पुरुष वर्ग में जर्मनी के एनटोन स्कैफेर ने 18 घंटे 54 मिनट का समय लेकर प्रथम स्थान, बेल्जियम के तिगौत गेयंस ने 23 घंटे 01 मिनट का समय लेकर दूसरा तथा अमेरिका के क्रिस्टोफर फ्रेंच ने 24 घंटे 50 मिनट का समय लेकर तीसरा स्थान पाया।

वहीं महिला वर्ग में इंग्लैंड की जेनेट पैने ने 30 घंटे 39 मिनट समय के साथ प्रथम स्थान, ऑस्ट्रिया की पेट्रा जनसतचित्तश्च ने 33 घंटे 15 मिनट का समय लेकर दूसरा स्थान तथा अमेरिका की लोइसे जॉनसन ने 34 घंटे 18 मिनट का समय लेकर तीसरा स्थान पाया।

रेस डायरेक्टर सी.एस.पाण्डेय ने बताया कि पांच दिनों की 160 किलोमीटर की यह हिमालयन रेस पांच चरणों में पूरी हुई। 1991 से आयोजित हो रही इस रेस इस उद्देश्य हिमालय के दार्जीलिंग के प्रसिद्ध संग्रीला क्षेत्र का पर्यावरण संरक्षण और साथ ही में संग्रीला परिक्षेत्र को साहसिक खेलों के लिए विश्वभर में चर्चित करना है| यह हमारे लिए अति हर्ष का विषय है कि इस वर्ष रेस मार्ग पूर्णतः स्वच्छ था जो स्वछता और पर्यावरण के प्रति सामाज के भाव जागरण व ज़िम्मेदारी के बोध को दर्शाता है। हमारे अन्तराष्ट्रीय धावकों को किंचित मात्रा भी कूड़ा- कचरा उठाने का अवसर नहीं मिला| इस दौड़ को दुनिया की सर्वोत्तम पर्यावरण साहसिक दौड़ों में भी गिना जाता है ।

क्षेत्रीय पर्यटन सह-निर्देशक सूरज प्रधान ने हरी झंडी दिखाकर रेस का शुभारंभ किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित