, Nov. 19 -- मास्को, 19 नवंबर (वार्ता/ स्पूतनिक) जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस ने कहा है कि जर्मनी और स्वीडन ने सुरक्षा एवं रक्षा के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने के लिए एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं। यह हस्ताक्षर चौबीसवें बर्लिन सुरक्षा सम्मेलन के बाद किया गया है।

श्री पिस्टोरियस ने मंगलवार को हस्ताक्षर समारोह में कहा कि यह समझौता नाटो में संयुक्त प्रशिक्षण, आधुनिक प्रौद्योगिकियों की खरीद और परस्पर कार्यक्षमता के लिए आधार तैयार करता है।

श्री पिस्टोरियस ने याद किया कि स्वीडन पहले ही नाटो में शामिल हो चुका है, जिसके बारे में उन्हें लगता है कि गठबंधन को काफी मजबूती मिली है।

जर्मनी और स्वीडन के बीच वर्तमान सैन्य-तकनीकी सहयोग पर बात करते हुए श्री पिस्टोरियस ने कहा कि दोनों देशों की सशस्त्र सेनाएं बाल्टिक सागर में संयुक्त अभ्यास करती हैं तथा सैनिक संयुक्त पाठ्यक्रमों या मुख्यालयों में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।

श्री पिस्टोरियस ने कहा कि जर्मन और स्वीडिश रक्षा कंपनियां अत्याधुनिक प्रणालियों का विकास एवं उत्पादन कर रही हैं, जैसे कि कोलैबोरेटिव ऑल-टेरेन व्हीकल और लेपर्ड टैंक आदि।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित