वाराणसी , अक्टूबर 16 -- दीपावली और छठ महापर्व के अवसर पर वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट के संबंध में जानकारी देते हुए गुरुवार को कैंट रेलवे स्टेशन के निदेशक अर्पित गुप्ता ने बताया कि उत्तर रेलवे मुख्यालय द्वारा कई विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर टिकट वितरण के आंकड़ों के आधार पर अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय सक्षम अधिकारियों द्वारा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लखनऊ मंडल कार्यालय के निर्देशानुसार आवश्यकता पड़ने पर वाराणसी से विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। साथ ही, रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार रेल नीर के नए कम किए गए मूल्य की जानकारी सभी आधिकारिक वेंडरों को दे दी गई है। वेंडरों द्वारा अधिक मूल्य वसूलने की शिकायतों की जांच वाणिज्य निरीक्षक द्वारा की जा रही है और उचित कार्रवाई भी की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित