कोंडागांव, सितंबर 26 -- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़कों की खराब हालत ने कोंडागांव जिले के विकासखंड माकड़ी स्थित जरन्डी गांव के लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। गांव की 4.11 किलोमीटर लंबी सड़क, जिसका निर्माण 17 दिसंबर 2019 को हुआ था, महज पांच वर्षों में ही जर्जर हो गई है। हालात यह हैं कि ग्रामीणों ने स्वयं मुरम डालकर सड़क की मरम्मत शुरू कर दी है।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों और बारिश में कीचड़ भरने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। स्कूल जाने वाले बच्चों, अस्पताल ले जाए जा रहे मरीजों और कृषि कार्यों में लगे लोगों को रोजाना कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, इस सड़क पर पहले दो बार डामरीकरण और तीन बार पेच मरम्मत का कार्य हो चुका है लेकिन समस्या बनी हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित