अयोध्या , अक्टूबर 16 -- जय श्रीराम के उदघोष के साथ डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने राम की पैड़ी के घाटों पर दीपक रखने का कार्य शुरू कर दिया।
डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्याल प्रशासन ने दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे अपने वालंटियर को रिजर्व बसों से राम की पैड़ी के लिए रवाना किया।
अवध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह दीपोत्सव की तैयारी परखने के लिए राम की पैड़ी के घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए और व्यवस्थाओं को देखा। कुलपति ने कहा कि दीपोत्सव को भव्य एवं दिव्य बनाने का संकल्प हम सभी का सौभाग्य है। प्रदेश सरकार के नेतृत्व में इस प्रांतीय उत्सव को समारोह पूर्वक आयोजित किए जाने के लिए सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
दीपोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए दीपोत्सव यातायात समिति केे संयोजक प्रो. अनूप कुमार की निगरानी में सात बसें जय श्रीराम उद्घोष के साथ दीपोत्सव स्थल के लिए रवाना हुई। इन वालंटियर द्वारा राम की पैड़ी के घाटों पर दीए बिछाने का कार्य शुरू किया गया। दीपों को बिछाते समय वालंटियर का उत्साह देखते ही बन रहा है। जय श्रीराम के नाम जपते हुए नौवें दीपोत्सव को भव्य बनायेंगे।
दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्र ने बताया कि दीपोत्सव की भव्यता के लिए 56 घाटों पर दीयों के खेप की आपूर्ति शुरू हो गई है। आज बृहस्पतिवार से घाटों पर दीए बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। 56 घाटों पर युद्धस्तर पर दीए बिछाने का कार्य शुरू होकर जो 18 अक्टूबर तक पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि दीपोत्सव के दिन 19 अक्टूबर को वालंटियर्स द्वारा दीपों में तेल डालने, बाती लगाने व प्रज्ज्वलित करने का कार्य करेंगे।
डॉ संत शरण मिश्र ने बताया कि इस दीपोत्सव में विश्वविद्यालय परिसर, महाविद्यालय एवं इण्टर कालेज के विद्यार्थियों के साथ साथ स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों को लगाया गया है। इन संस्थानों द्वारा वालंटियर को बसों से राम की पैड़ी व अन्य दीपोत्सव स्थल पर भेजे जा रहे है। वहीं विवि परिसर से बसे प्रातः 10 बजे रवाना की गई। विभागों द्वारा सभी वालंटियर को दीपोत्सव का परिचय पत्र कल तक उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके साथ ही इन्हें टी-शर्ट व कैप वितरित किया जायेगा। निर्धारित परिचय पत्र के बिना घाटों पर प्रवेश वर्जित रहेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित