नयी दिल्ली , नवंबर 15 -- दिग्गज अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन एक बार फिर मीडियाकर्मियों पर नाराजगी की वजह से सुर्खियों में हैं। मुंबई में एक कार्यक्रम में कुछ मीडिया संस्थानों के फोटोग्राफरों पर उस समय भड़क गयीं जब वे उनकी और श्वेता बच्चन की फोटो खींचने लगे।
कार्यक्रम में वह अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ पहुंचीं, लेकिन फोटोग्राफरों की भीड़ उन्हें परेशान करती दिखी। कार्यक्रम स्थल का एक वीडियो, जो अब वायरल हो रहा है, में जया बच्चन सफ़ेद कपड़े पहने और मास्क पहने अंदर जाती हुई दिखाई दे रही हैं।
फोटोग्राफर तस्वीरें खींच रहे थे और इस बात से वह काफ़ी परेशान दिखीं । सुश्री श्वेता उनका हाथ पकड़े उन्हें आगे बढ़ने में मदद करती नज़र आईं।
क्लिप में सुश्री जया बच्चन को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "आप लोग फोटो लो, बदतमीज़ी मत करो। चुप रहो, मुंह बंद रखो, फोटो लो, ख़त्म। ऊपर से कमेंट करते रहते हो।" इस टिप्पणी के बाद वह कार्यक्रम स्थल में चली गईं।
यह पहली बार नहीं है जब सांसद एवं अभिनेत्री जया बच्चन ने पपराज़ी के व्यवहार पर अपनी नाराज़गी जताई हो, इससे पहले भी उन्होंने कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में फ़ोटोग्राफ़रों को चेतावनी दी है या फटकार लगाई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित