ग्वालियर , अक्टूबर 30 -- मध्यप्रदेश के ग्वालियर के जयारोग्य सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक नर्सिंग ऑफिसर ने मेडिकल सुपरिटेंडेंट और एक विभाग के अध्यक्ष पर नौकरी के ऐवज में अवांछित मांग करने का आरोप लगाया है।

आरोप है कि नेफ्रोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष ने नर्सिंग ऑफिसर से नौकरी के लिए 'कम्प्रोमाइज' करने की बात कही। इसी के साथ ही उसने बुरी नीयत से नर्स का हाथ पकड़ लिया। नर्स ने हाथ छुड़ाया तो उसे जातिगत अपशब्द कहे। घटना मंगलवार को विभागाध्यक्ष के चेंबर की है। पीड़िता ने मामले की शिकायत कंपू थाना में की है। पुलिस ने नेफ्रोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. शिवम यादव और सुपरिटेंडेंट गिरजा शंकर गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय पीड़िता ग्वालियर के घाटीगांव सिमरिया टांका इलाके में एक गांव की रहने वाली है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह नेफ्रोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. शिवम यादव के चेंबर में अपने आवेदन पर मार्क कराकर रिसीविंग लेने गई थी। इसी दौरान डॉ. यादव ने कहा कि जब तक वह उनकी और डॉ. गिरजा शंकर गुप्ता की बात नहीं मानेगी, तब तक ऐसे ही परेशान होती रहेगी। पीड़िता का दावा है कि उसे नौकरी करनी के ऐवज में 'कम्प्रोमाइज' करने को कहा गया।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि डॉ. शिवम यादव ने कहा कि तुम डॉ. गिरजा शंकर गुप्ता को खुश रखो। वो तुम्हारे मेडिकल सुपरिटेंडेंट हैं। वही करो, जो वो कहते हैं। यह कहते हुए डॉ. यादव ने नर्सिंग ऑफिसर का हाथ पकड़ लिया। नर्स ने किसी तरह अपना हाथ छुड़ाया और बाहर की ओर भागी। इस पर डॉक्टर ने जातिगत अपशब्द कहे। फिर बोले कि जहां चाहे शिकायत कर लो, हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

घबराई नर्सिंग ऑफिसर ने पहले अपने माता-पिता को फोन पर पूरी बात बताई, फिर शाम को कंपू थाना जाकर शिकायत दर्ज कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित