नयी दिल्ली , नवम्बर 03 -- विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी से सोमवार को टेलीफोन पर बात कर उत्तरी अफ़गानिस्तान में रविवार रात आए भूकंप में जानमाल के नुकसान पर दुख जताया और कहा कि भारत प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री भेज रहा है।
विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा की। उन्होंने भारत और अफगानिस्तान के लोगों के बीच परस्पर संपर्क बढने का स्वागत किया। दोनों पक्षों ने अफ़गानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव के संदर्भ में क्षेत्रीय स्थिति पर भी चर्चा की।
डा. जयशंकर ने बाद में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि भारत अफगानिस्तान में राहत सामग्री और दवाएं भी भेज रहा है, जो जल्द ही पहुंच जाएंगी। दोनों पक्षों ने अफ़गानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव के संदर्भ में क्षेत्रीय स्थिति पर भी चर्चा की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित