अयोध्या , अक्टूबर 08 -- उत्तर प्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बुधवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ 19 अक्टूबर को अयोध्या में आयोजित होने वाले दीपोत्सव की तैयारियों को परखा और सर्किट हाउस सभागार में बिंदुवार सभी आयोजनों की तैयारियों की समीक्षा की।

बैठक के बाद उन्होने बताया कि इस बार 26 लाख दीपों से सरयू तट और राम की पैड़ी जगमगाएंगे। इसके साथ साथ 2100 अर्चक एक साथ सरयू आरती कर दिव्यता का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करेंगे। 1100 ड्रोन के जरिए प्रभु श्रीराम की लीलाओं को आकाश मंडल में प्रदर्शित किया जाएगा। रामायण के सातों कांडों पर आधारित 14 झांकियां निकाली जाएंगी। इनमें से सात झाकियां पर्यटन विभाग द्वारा और सात झाकियां सूचना विभाग द्वारा निकाली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित