भोपाल , नवंबर 18 -- उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के अन्तर्गत स्टेशन यार्ड में एयर कोनकोर्स कार्य चलने के कारण भोपाल-जोधपुर-भोपाल और भोपाल-जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस दोनों दिशाओं से परिचालन निर्धारित तिथि को निरस्त रहेंगी।
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि गाडी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 23 नवंबर को जोधपुर से निरस्त रहेगी, जबकि गाडी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 24 नवंबर को भोपाल से निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस 23 नवंबर को जयपुर से निरस्त रहेगी, जबकि गाडी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस 24 नवंबर को भोपाल से निरस्त रहेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित