जयपुर , नवंबर 20 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर में आगामी 15 से 19 जनवरी तक आयोजित होने वाले दुनिया के सबसे बड़े साहित्यिक आयोजन के रूप में विख्यात जयपुर साहित्य महोत्सव (जेएलएफ) ने अपने 19वें संस्करण के लिए वक्ताओं की अंतिम सूची जारी कर दी है।

जेएलएफ के आयोजक एवं टीमवर्क आर्ट्स के प्रबंध निदेशक संजॉय के रॉय ने बताया कि यह उत्सव अगले वर्ष के शुरुआत में 15 से 19 जनवरी तक जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित होगा और यह भारत और दुनिया भर के लेखकों, विचारकों, कलाकारों और सांस्कृतिक हस्तियों को एक मंच पर लेकर आ रहा है। जिसके वक्तओं की अंतिम सूची नोबेल पुरस्कार विजेताओं, बुकर पुरस्कार प्राप्त लेखकों, साहित्य अकादमी सम्मानित रचनाकारों, इतिहासकारों, वैज्ञानिकों, सामाजिक समीक्षकों, कवियों, समाजसेवियों समेत अनेक प्रतिष्ठित हस्तियों से समृद्ध है।

इस सूची में महोत्सव की सह-निदेशक नमिता गोखले और विलियम डेलरिम्पल सहित अनेक प्रसिद्ध साहित्यिक हस्तियां शामिल हैं। इनके साथ अमीश, अनुराधा रॉय, ऐनी एप्पलबाम, एलिस ओसवाल्ड, डेज़ी रॉकवेल, दीपा भास्थी, एस्तेर फ्रायड, जीत थायिल, किरण देसाई, मैरी दारियुसेक, मेधा मजूमदार, नेज़ सिन्नो, रिचर्ड फ्लैनगन, रुचिर जोशी, सोन्या राइ मैस, सुमना चंद्रशेखर और तमीम अल-बरगूती के नाम भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यन और एस्तेर डुफ्लो के साथ नीति-निर्माता निकोलस स्टर्न, राडोस्लाव सिकोरस्की और अभिषेक सिंह इस अंतिम सूची का विशेष आकर्षण हैं। इतिहास, जीवनी और सामाजिक मुद्दों के क्षेत्र से ऐलेक्स वॉन टंज़लमैन, फ्रेडरिक लोगेवॉल, अल्का पटेल, एला अल-शमाही, जनीना रामिरेज़, योस गोमन्स, फ़ारा डाभोइवाला, अवी श्लाइम, एरिक चोपड़ा और देवेश कपूर भी इसमें शामिल हैं।

वैज्ञानिकों, सांस्कृतिक इतिहासकारों, विज्ञान पत्रकारों, स्तंभकारों और संस्मरणकारों में अर्चना शर्मा, ल्यूक कुटिन्हो, लूसी ह्यूज-हैलेट, लौरा स्पिन्नी, टिम बर्नर्स-ली, रैचल क्लार्क और भावना सोमाया के नाम प्रमुख हैं। आकादमिक-हस्तियो, कला समीक्षकों, क्यूरेटरों, कला इतिहासकारों और जीवनीकारों में डेबरा डायमंड, एंड्रयू ग्राहम-डिक्सन, हेलेन मोल्सवर्थ, सोन्या राइ मैस, प्रियम्बदा जयकुमार, मार्शिया लैंगटन, हेराल्ड वैन डेर लिंडे, आइवो डी फिगुएरीडो और न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ शामिल हैं।

व्यापार जगत, पोषण और सांस्कृतिक प्रभाव के क्षेत्र से ऋजुता दिवेकर, पर्निया कुरैशी और रमिता नवाई के नाम हैं,जबकि खेल और मनोरंजन जगत से विश्वनाथन आनंद, वीर दास, स्टीफ़न फ़्राय और मारवाड़-जोधपुर के पूर्व महाराजा गज सिंह द्वितीय मौजूद रहेंगे। राजनीतिक हस्तियों और सामाजिक विचारकों में लियो वराडकर, करण सिंह, थांट म्यिंट-यू और वंदना वासुदेवन शामिल हैं। पत्रकारिता, कथा-साहित्य और नॉन-फ़िक्शन से सुधा मूर्ति, इयान हिसलोप, हरलीन सिंह और स्कॉट एंडरसन के नाम भी सूची में हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित