जयपुर , नवंबर 15 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर में नगर निगम की सतर्कता शाखा ने आयुक्त डा गौरव सैनी के निर्देश पर शनिवार को शहर में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर 45 स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उपायुक्त सतर्कता पार्ट-2 पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में निगम की विशेष टीम ने सुबह से ही बाजारों और भीड़भाड़ वाले मार्गों पर सघन कार्रवाई शुरू की। अभियान का उद्देश्य, शहर की सड़कें मुक्त कराना, यातायात सुधारना और बाजार क्षेत्रों में पैदल आवाजाही को सुगम बनाना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित