श्रीगंगानगर , जनवरी 09 -- राजस्थान में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रांतीय आह्वान पर 12 जनवरी को राजधानी जयपुर में आयोजित चेतावनी महारैली के लिए महासंघ की श्रीगंगानगर जिला शाखा की एक बैठक शुक्रवार को हुई।
बैठक में जिले से महासंघ के घटक संगठनों से महारैली में शामिल होने वाले कर्मचारियों की संख्या का आकलन किया गया और अलग-अलग व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी तय की गयी। महासंघ के संरक्षक श्याम गोस्वामी और प्रवक्ता रविन्द्र शर्मा ने बताया कि राज्य कर्मचारियों की 11 सूत्रीय मांगों और सात संकल्पों को लेकर राज्य के लाखों कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है। श्रीगंगानगर जिले से बड़ी संख्या में कर्मचारी महारैली में शामिल होंगे।
बैठक में राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र टाक, कृषि पर्यवेक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अनिल फुलभाटी, कृषि स्नातक संघ के जिलामंत्री ताराचंद लिम्बा, शारीरिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश सिहाग, प्रदेश महामंत्री नवदीप शर्मा, राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद राजपाल, जसकरण सिंह बराड़, राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन की जिला मंत्री वीना लाडव सहित महासंघ के घटक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित