जयपुर , दिसंबर 12 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर में देश के नंबर वन बी2बी एवं बी2सी शो 'जयपुर ज्वलैरी शो' (जेजेएस) का आयोजन इस वर्ष 19 से 22 दिसंबर तक आयोजित किया जायेगा।

जेजेएस के मानद सचिव राजीव जैन ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यह शो जयपुर के सीतापुरा स्थित नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में होगा। इस बार इसकी थीम 'कलर्ड जेमस्टोन्स' रखी गई हैं। विश्वभर में दिसंबर शो के रूप में प्रसिद्ध जेजेएसमें इस बार करीब 50 हजार लोग भाग लेंगे।

श्री जैन ने बताया कि पिछले वर्षों से जेजेएस के मुख्य अतिथि रत्न एवं आभूषण क्षेत्र के विशिष्ठ शख्सियत होते हैं। इस वर्ष भी इसका उद्घाटन 19 दिसम्बर को पूर्वाह्न ग्यारह बजे मुख्य अतिथि जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका, इंक. (जीआईए) के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रीतेश पटेल करेंगे।

जेजेएस के उपाध्यक्ष दिनेश खटोरिया ने बताया कि जेजेएस में पुराने एग्जीबिटर्स लगातार जुड़े हुए हैं और नए एग्जीबिटर्स भी जयपुर के इस ब्रान्ड में भाग लेने में गहरी रुचि दिखा रहे हैं। जेजेएस-2025 में नए एक्जीबीटर्स के साथ ही कई राष्ट्रीय ब्रांड भी हिस्सा लेंगे। इस बार जेजेएस में आठ हजार से अधिक ट्रेड विजिटर्स और लगभग 50 हजार घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय विजिटर्स शामिल होंगे। जेजेएस में शीर्ष जवाहरात कारोबारी अपनी नयी डिजायन और बेहतरीन कारीगरी को प्रदर्शित करते हैं। जेजेएस को देश-विदेश के सालाना कलैण्डर में स्थान दिया जाता है।

श्री खटोरिया ने बताया कि शो में इस बार सबसे अधिक 1227 बूथ लगाये जायेंगे और 660 एग्जीबिटर्स के साथ अब तक का सबसे अधिक बड़ा शो होगा। इसमें 624 गोल्ड ज्वैलरी, 314 लूज जेमस्टोन्स, 74 सिल्वर ज्वैलरी और 74 एलाइड मशीनरी के बूथ्स होंगे। जैन ने कहा कि जेजेएस में इस वर्ष भी ज्वैलरी सैक्शन में लगभग 66 प्रतिशत डिजाइनर बूथ्स हैं जो जेजेएस को न केवल खूबसूरत बनाएंगे...बल्कि विजिटर्स को नयेपन का एहसास होगा। उन्होंने बताया कि साल 2003 में केवल 67 बूथों के साथ एक छोटी-सी शुरुआत करने वाला जेजेएस आज अपने 23 वर्षों के गौरवपूर्ण सफर में नई ऊंचाइयों को छू चुका है और इसका यह 21वां सस्करण होगा।

श्री जैन ने बताया कि अपने 23 वर्षों की यात्रा में जेजेएस ने हर साल एक विशेष रत्न या थीम को प्रमुखता दी है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष मुख्य थीम - कलर्ड जेमस्टोन्स-"शेपिंग ड्रीम्स इन एवरी कलर" हैं। इस थीम के तहत विशेष रूप से विभिन्न रंगीन रत्नों को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि जेजेएस-2025 में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एग्जीबिटर्स हिस्सा ले रहे हैं जिसमें बैंकॉक से एक बूथ होगा। इसके अतिरिक्त, जयपुर सहित मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, बैंगलुरु, हैदराबाद और अहमदाबाद से भी एग्जिबिटर्स शामिल होंगे।

एक सवाल के जवाब में श्री जैन ने बताया कि सोने-चांदी के बढते दामों का शो पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि बढ़ते दामों के बावजूद इनकी मांग भी बढ़ती जा रही है।

श्री खटोरिया ने बताया कि जेजेएस 2022 में पिंक सिटी के नाम पर नया एक्सक्लूसिव बी2बी पवेलियन 'पिंक क्लब' जोड़ा गया था, जो तब से लेकर जेजेएस में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा है। इस वर्ष, जेजेएस 2025 में भी पिंक क्लब हॉल 2 का हिस्सा होगा। पिंक क्लब में 74 प्री-फैब्रिकेटेड बूथ्स होंगे, जिसमें 44 ज्वैलरी और 30 जेमस्टोन्स के बूथ्स होंगे। केवल बी2बी ग्राहक ही इस पवेलियन में जा सकेंगे और पवेलियन में एक विशेष लाउंज और कॉम्पलीमेंट्री चाय एवं कॉफी और मुफ्त वाई-फाई भी उपलब्ध होगा।

उन्होंने बताया कि जेजेएस 2025 की एक और रोमांचक विशेषता 20 दिसंबर को शानदार नेटवर्किंग ईवनिंग का आयोजन होगा। यह शाम प्रदर्शकों को शीर्ष रीटेलर्स और जेजेएस के खरीदारों के साथ डिनर और लाइव बैंड प्रस्तुति का आनंद लेते हुए बातचीत करने का अवसर और मंच प्रदान करती है। इस बार लोग लोकप्रिय बॉलीवुड गायक एवं अभिनेता परेश पाहुजा की परफॉरमेंस का आनंद उठा सकेंगे ।

जेजेएस प्रवक्ता अजय काला ने बताया कि इस दौरान आगंतुकों को रत्न और आभूषण उद्योग द्वारा पेश की गई नवीनतम और बेहतरीन ज्वैलरी और जेम्स को देखने का अवसर मिलेगा। राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटकों और आगंतुकों के वार्षिक कैलेंडर में इस शो को शामिल किया गया है। अनेक टूर ऑपरेटरर्स ने इस प्रतिष्ठित शो को अपने यात्रा कार्यक्रम में शामिल किया है, जिससे विदेशी और भारतीय पर्यटकों को जेजेएस में विजिट करने के विशेष प्लान को सरल बनाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित