जयपुर , जनवरी 04 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर में आठ से पन्द्रह जनवरी तक आयोजित होने वाली सेना दिवस परेड-2026 के दिव्य एवं भव्य आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।
मुख्य सचिव वी श्रीनिवास ने रविवार को आयोजन स्थल पर तैयारियों की समीक्षा की।
श्री श्रीनिवास ने महल रोड, जगतपुरा स्थित आयोजन स्थल का दौरा कर सेना दिवस परेड की तैयारियों की समीक्षा कर मौके पर ही अधिकारियों को सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सेना दिवस परेड का जयपुर में आयोजन पूरे प्रदेश के लिए गर्व एवं हर्ष का विषय है और इसे राष्ट्रीय स्तर की गरिमा के अनुरूप आयोजित किया जाना चाहिए। मुख्य सचिव ने कहा कि राजस्थान सरकार सेना दिवस परेड-2026 के सफल आयोजन के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।
उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, दर्शक दीर्घा एवं मंच व्यवस्था, स्वच्छता, विद्युत एवं पेयजल व्यवस्था, पार्किंग, चिकित्सा सेवाएं तथा आपातकालीन प्रबंधन को लेकर विशेष निर्देश दिए। साथ ही आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पूर्व तैयारी एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने प्रशासन एवं सेना के अधिकारियों से फील्ड-लेवल तैयारियों की जानकारी ली तथा आवश्यक सुधारात्मक सुझाव भी दिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित