जयपुर , दिसम्बर 20 -- हार्टफुलनेस के वैश्विक आध्यात्मिक मार्गदर्शक कमलेश डी. पटेल (दाजी) द्वारा लिखित बहुचर्चित पुस्तक 'द हार्टफुलनेस वे-2' का शनिवार को जयपुर में लोकार्पण किया गया।
शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित पुस्तक लॉन्चिंग समारोह में बड़ी संख्या में साधकों, युवाओं और पाठकों ने भाग लिया। पुस्तक के एम्बैसडर एवं हार्टफुलनेस प्रशिक्षक ऋषि रंजन विशेष रूप से जयपुर पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह पुस्तक जीवन को सहज, सरल और संतुलित बनाने के व्यावहारिक उपाय प्रस्तुत करती है, जिन्हें सामान्य पारिवारिक जीवन जीते हुए भी अपनाया जा सकता है। उन्होंने जानकारी दी कि पुस्तक अमेज़न पर उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि हार्टफुलनेस पद्धति पूर्णतः निःशुल्क है और बिना किसी धार्मिक या भौगोलिक भेदभाव के विश्व के 160 से अधिक देशों में उपलब्ध है। जयपुर में इसके 100 से अधिक प्रशिक्षक सक्रिय हैं तथा अजमेर रोड स्थित रामचंद्रपुरा में स्थानीय ध्यान केंद्र पर निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।
द हार्टफुलनेस वे-2 में दाजी ने सह-लेखिका एलिज़ाबेथ डेनली के साथ संवादात्मक शैली में चेतना के विस्तार से लेकर मानव जीवन के उद्देश्य तक की यात्रा को सरल भाषा में प्रस्तुत किया है। यह पुस्तक आत्मिक विकास, खुशी और संतुलन की खोज में लगे पाठकों के लिए एक प्रभावी मार्गदर्शिका है।
दाजी हार्टफुलनेस आंदोलन के चौथे आध्यात्मिक मार्गदर्शक हैं और पिछले चार दशकों से विश्वभर में ध्यान का प्रशिक्षण दे रहे हैं। वे द हार्टफुलनेस वे और डिज़ाइनिंग डेस्टिनी जैसी बेस्टसेलर पुस्तकों के लेखक हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित