जयपुर , जनवरी 09 -- राजस्थान में जयपुर डिस्कॉम की सतर्कता शाखा ने कानोता एवं सांगानेर क्षेत्र में बिजली चोरी के 11 मामले पकडकर करीब 18 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) महेन्द्र कुमार शर्मा एवं अधीक्षण अभियंता (सतर्कता) बी.एल.शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को कानोता के जीतावाला में एक ईंट भट्टे की जांच की गयी, जिसमें निगम की एलटी लाईन में समानान्तर अवैध केबल जोडकर विद्युत चोरी की जा रही थी, जिसकी वीसीआर भरी गई और 5 लाख 72 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसी दौरान कानोता के साबरिया रोड पर गायत्री एनक्लेम, सिद्धी विनायक विस्तार, आंगन विहार व देवा की ढाणी में 5 आवासीय परिसरों में भी विद्युत चोरी पायी गयी, जिसपर वीसीआर भरकर 3 लाख 98 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।

इसी प्रकार गुरुवार को सांगानेर क्षेत्र में पांच अलग-अलग परिसरों में सतर्कता जांच की गई जिनमें चार घरेलू एवं एक अघरेलू उपभोक्ता पोल से सीधा अवैध तार जोड़कर मीटर को बाईपास करके बिजली चोरी करते हुए पाए गए। इन उपभोक्ताओं पर कुल 8 लाख 31 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। कनेक्शन काट कर मीटर एवं केबल जब्त कर लिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित