, Dec. 10 -- समारोह में केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने राजस्थान को परंपरागत, आधुनिकता, विकास और विरासत के अद्भुत संतुलन वाला राज्य बताते हुए कहा कि प्रदेश के पास जनसांख्यिकीय लाभांश, विश्वसनीयता, निर्णायकता, निष्ठा, मांग और विविधता की अद्भुत क्षमता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की सबसे बड़ी ताकत इसकी जनसांख्यकी लाभांश यानी विशाल युवा शक्ति है, जिनके दम पर राज्य तेजी से प्रगति की ओर बढ़ रहा है।
श्री गोयल ने प्रदेश के नेतृत्व की निर्णय क्षमता, विश्वसनीयता और वायदों को निभाने की परंपरा को राज्य की विशेष पहचान बताते हुए कहा कि राजस्थान पर भरोसा इसलिए किया जाता है क्योंकि यहां हर वायदा निभाया जाता है, यही विश्वसनीयता राज्य को अनूठा बनाती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शर्मा ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में सबको जोड़ने का काम किया है। उन्होंने प्रदेश में उद्योग और निवेश के लिए राइजिंग राजस्थान की पहल की और प्रवासी राजस्थानी दिवस इसमें दूसरा महत्वपूर्ण पड़ाव है।
श्री गोयल ने कहा कि दुनिया भर में एक करोड़ से अधिक प्रवासी राजस्थानी बसते हैं, जिन्होंने अपनी कर्मभूमि और जन्मभूमि दोनों से गहरा जुड़ाव बनाए रखा है। प्रवासी राजस्थानियों ने न केवल सामाजिक कार्यों में बल्कि देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण में भी पूरी निष्ठा से महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वे दुनिया के हर हिस्से में राजस्थान की प्रतिष्ठा बढ़ा रहे हैं और अपनी मेहनत, संघर्ष और सफलता से राजस्थान की असली पहचान स्थापित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में 35 लाख करोड़ रुपये से अधिक के करारों पर हस्ताक्षर हुए हैं, जिनमें से एक बड़ा हिस्सा कम समय में धरातल पर उतर चुका है। 'एक जिला एक उत्पाद' के माध्यम से राजस्थान की हस्तकला और स्थानीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहचान दी जा रही है। श्री गोयल ने कहा कि औद्योगिक विकास, ऊर्जा, पर्यटन और सामाजिक क्षेत्र में राजस्थान तेजी से उभर रहा है और यह प्रवासी एवं स्थानीय उद्योगों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित