जयपुर , अक्टूबर 14 -- राजस्थान में जयपुर नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने कहा है दीपोत्सव के अवसर पर प्रमुख चौराहों, धार्मिक स्थलों, मंदिरों पर 51 हजार गौमय दीपक जलाये जायेगे साथ ही प्रमुख मंदिरों, धार्मिक स्थलों पर रंगोली एवं रौशनी की व्यवस्था की जायेगी।

डा0 गुर्जर ने दीपावली पर्व के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए मंगलवार को अधिकारियों को विशेष सफाई अभियान चलाया जाने के निर्देश दिये साथ ही वाहनों के कचरा संग्रहण के लिये लगने वाले चक्करों की संख्या बढाये जाने, सीएण्डडी वेस्ट हटाने के लिए विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश जोन उपायुक्तों को दिये।

डॉ. गुर्जर ने अधकारियों को विभिन्न स्थानों पर जहां सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था नहीं है वहां उचित प्रकाश व्यवस्था करने, सड़कों एवं मार्गो के खुले सीवर हॉल, गड्ढों की मरम्मत करके उन्हें तत्काल भरवाने, दीपावली पर किसी भी प्रकार की आकस्मिक अग्नि दुर्घटना नहीं हो, इसके लिए भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में मॉक ड्रिल करके आमजन एवं व्यावसायियों को जागरूक करने सहित अन्य निर्देश दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित