जयपुर , दिसम्बर 24 -- राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के विशेष शिविर के तहत ग्रीन पीपल सोसाइटी (जयपुर चैप्टर) के सहयोग से आईआईएस जयपुर (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय) की एनएसएस इकाइयों की ओर से यहां प्रकृति एवं पर्यावरण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

कानोता झील के समीप स्थित कानोता कैंप रिसॉर्ट में एनएसएस स्वयंसेवकों के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवकों के लिए तीन ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किए गए। प्रथम सत्र 'पक्षियों की अद्भुत दुनिया' विषय पर आधारित रहा, जिसमें प्रसिद्ध प्रकृतिविद् मनोज कुलश्रेष्ठ ने पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों, उनके आवास, जीवन चक्र एवं प्रवासन (आव्रजन) के बारे में जानकारी दी।

दूसरे सत्र में निर्देशित प्रकृति भ्रमण आयोजित किया गया, जिसमें गोविंद सिंह (एडीबी सलाहकार), डा स्मिता शेखावत एवं तान्या गुप्ता (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) ने विद्यार्थियों को कानोता क्षेत्र की वनस्पतियों, पक्षी आवासों एवं स्थानीय जैव-विविधता से प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराया। इस मैदानी भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने प्रकृति को नज़दीक से समझा और उसके संरक्षण के महत्व को जाना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित