श्रीगंगानगर , जनवरी 05 -- अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की 12 जनवरी को जयपुर में आयोजित चेतावनी महारैली में नर्सें शामिल होंगी।

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रवक्ता रामजीलाल सिहाग और जिला मंत्री वीना लाडव ने साेमवार को बताया कि महासंघ कर्मचारियों से जुड़े सात संकल्प वेतन विसंगतियों को दूर करके 8, 16, 24, 32 वर्षीय चयनित वेतनमान लागू करने, पुरानी पेंशन योजना से छेड़छाड़ बंद करने, केन्द्र के समान वेतनमान लागू करने, संविदा कार्मिकों को नियमित करने, निजीकरण बंद करने और राज्य कर्मचारियों के मान सम्मान और स्वाभिमान की सुरक्षा को लेकर 12 जनवरी को जयपुर में राज्य स्तरीय चेतावनी महारैली का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें राज्य से एक लाख से अधिक कर्मचारी शामिल होंगे। इसी परिप्रेक्ष्य में नर्सेज एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया है कि महारैली में श्रीगंगानगर जिले से सैकड़ों नर्सें भाग लेकर आवाज बुलंद करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित