जयपुर , जनवरी 10 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार एवं अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे कई खडे़ ठेलों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा करीब पन्द्रह लोग घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार पत्रकार कॉलोनी में सर्किल के पास एक तेज रफ्तार ऑडी कार डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे खाने के ठेलों पर खड़े लोगों को अपनी चपेट में ले लिया और वह एक पेड़ से टकराकर रुकी। हादसे में घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल एवं जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां जयपुरिया अस्पताल में गंभीर रुप से घायल एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे को अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक बताते हुए देर रात को ही सभी घायलों के समुचित एवं त्वरित उपचार के निर्देश दिए। उन्होंने ईश्वर से हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की आत्मा को शांति एवं घायलों को शीघ्रातिशीघ्र स्वस्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना की।

हादसे के बाद चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर भी देर रात जयपुरिया अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिले और अस्पताल के चिकित्सकों को उनके बेहतर इलाज के निर्देश दिए। श्री खींवसर इसके बाद एसएमएस के ट्रोमा सेंटर पहुंचकर घायलों से मिलकर उनके हाल जाने और उनके बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

कार में चार लोग सवार थे जिनमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित