जयपुर , जनवरी 09 -- राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जयपुर में कांग्रेस के पंचायती राज जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई।

बैठक में राजस्थान में कांग्रेस के जिला प्रमुखों एवं जिला परिषद सदस्यों ने भाग लिया तथा सांसद मुरारी लाल मीणा, पूर्व मंत्री एवं विधायक अशोक चांदना भी शामिल हुए। बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री डोटासरा ने वर्तमान सरकार पर पंचायती राज संस्थाओं के समय पर चुनाव नहीं कराकर प्रदेश हितों के साथ कुठाराघात करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने राजस्थान को मिलने वाले तीन हजार करोड रुपए को इसीलिए रोक लिया कि पंचायती राज संस्थाओं के समय पर चुनाव नहीं हुए और 31 मार्च तक यदि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव नहीं हुए तो यह पैसा प्रदेश को नहीं मिलेगा। राजस्थान सरकार ने जिस प्रकार पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कराने में देरी की उससे किसी को फायदा नहीं हुआ, ना विकास कार्य हुए, ना किसी जनप्रतिनिधि को फायदा हुआ है और जो प्रशासक लगाये गये हैं उससे भी कोई फायदा नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि दूसरा कुठाराघात केन्द्र सरकार ने देश में मनरेगा को बंद कर किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग जनता की अदालत में जाकर केन्द्र एवं राज्य सरकार की विफलताओं से अवगत कराएंगे और मनरेगा बंद कर जो कुठाराघात किया गया है इसकी भी जानकारी देकर जन-जागरण कर जनता की अदालत में भाजपा के विरुद्ध जन आंदोलन तैयार किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित