जयपुर , अक्टूबर 07 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर में जयपुर विद्युत वितरण निगम ने सांगानेर ग्रामीण क्षेत्र के दांतली में एक औद्योगिक (एमआईपी) परिसर में बिजली चोरी पकड़कर 41 लाख रुपए का जुर्माना लगाया हैं।
निगम की सतर्कता शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रकाश शर्मा तथा अधीक्षण अभियंता बी एल शर्मा ने बताया कि जांच करने पर परिसर में 58 एचपी स्वीकृत भार का एमआईपी कनेक्शन संचालित मिला जहां मीटर स्थापित पाया गया। जांच के दौरान परिसर के पास स्थापित दुकानों के पीछे एक सिंगल फेज का ट्रांसफार्मर स्थापित मिला, जिसकी बुशिंग से सिंगल फेज की अवैध केबिल जोडकर परिसर में लाकर विद्युत का अनाधिकृत उपभोग करते हुए आरएमसी प्लांट के लिए विद्युत चोरी की जा रही थी।
उन्होंने बताया कि मौके पर ही वीसीआर भर कर करीब 41 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जांच कार्यवाही के दौरान सतर्कता शाखा की सहायक अभियंता उपासना सिंह, मीटर शाखा से कमलेश जैन, सहायक अभियंता (एसटी-ओपीएच), जयपुर एवं पवस शाखा से सौरव मीना, कनिष्ठ अभियंता (पवस) गोनेर भी मौके पर मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित