जयपुर , अक्टूबर 10 -- राजस्थान पोलो क्लब में खेले गए बीएम बिड़ला कप के दूसरे मैच में जयपुर पोलो टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और घरेलू टीम को एक और शानदार जीत मिली। जयपुर के महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह ने पांच गोल दागकर टीम को निर्धारित समय तक ट्रोजन्स पोलो पर 10-4 से जीत दिलाई।
इस जीत ने जयपुर पोलो टीम के लिए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर दी, जहां उनका सामना शनिवार को सुहाना ऑल स्टार्स पोलो टीम से होगा।
पहले चकर की शुरुआत ट्रोजन्स ने कुलदीप सिंह राठौर के गोल से की, लेकिन फॉर्म में चल रही जयपुर पोलो टीम ने पांचवें मिनट में वंदित गोलेचा के गोल से बराबरी कर ली। इसके तुरंत बाद जयपुर के महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह ने टीम का दूसरा गोल दागा और चकर का अंत 2-1 की बढ़त के साथ हुआ।
जयपुर की टीम ने दूसरे चकर में भी अपनी लय बरकरार रखी और सवाई पद्मनाभ सिंह (2) और लांस वॉटसन (1) के जरिए तीन गोल दागे। ट्रोजन्स ने हुर्र अली के जरिए एक गोल वापस हासिल किया और चकर का अंत जयपुर के पक्ष में 5-2 के स्कोर के साथ हुआ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित