जयपुर , अक्टूबर 21 -- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित 13 वर्षीय अरव भारद्वाज की 'एकता के शिल्पी को नमन' साइकिल यात्रा मंगलवार को जयपुर पहुंची।

यह यात्रा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में नयी दिल्ली से आरंभ होकर गुजरात स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक करीब 1250 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

इस अवसर पर राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दियाकुमारी ने अरव भारद्वाज से भेंट की और उन्हें एवं उनके साथियों को यात्रा की सफलता के लिए शुभकामनायें दीं। उन्होंने कहा, " तेरह वर्ष की उम्र में देश की एकता के संदेश के साथ इतनी लंबी यात्रा पर निकलना निश्चय ही प्रेरणादायक है। अरव जैसे बाल प्रतिभाशाली युवाओं से देश का भविष्य उज्जवल दिखाई देता है। "अरव भारद्वाज ने बताया कि वह यह यात्रा 19 अक्टूबर 2025 को नयी दिल्ली से शुरू कर चुके हैं और 30 अक्टूबर को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचेंगे। इकतीस अक्टूबर को, लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती के दिन, वह वहां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

जयपुर पहुंचने पर शहर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों और नागरिकों ने उनका उत्साहवर्धन किया। अरव ने कहा कि यह यात्रा 'राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को समर्पित' है। उनका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति और एकता की भावना को सशक्त बनाना है।

उल्लेखनीय है कि अरव भारद्वाज पहले भी कई लंबी दूरी की यात्रायें पूरी कर चुके हैं। वर्ष 2024 में उन्होंने कारगिल युद्ध स्मारक (लद्दाख) से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (नई दिल्ली) तक 1251 किलोमीटर की साइकिल यात्रा की थी, जबकि वर्ष 2022 में उन्होंने आई.एन.ए. स्मारक (मणिपुर) से नयी दिल्ली तक 2612 किलोमीटर का सफर तय किया था।

अरव वर्तमान में हेरिटेज स्कूल, रोहिणी (दिल्ली) के छात्र हैं और मूल रूप से जिला रोहतक (हरियाणा) से संबंध रखते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित