जयपुर , नवम्बर 20 -- राजस्थान मे जयपुर डिस्कॉम की सतर्कता शाखा ने गुरूवार को जयपुर जिले में चाकसू, कोटखावदा, जमवारामगढ़ एवं आंधी क्षेत्र में विद्युत चोरी के आठ मामले पकड़कर उपभोक्ताओं के खिलाफ लगभग आठ लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) महेन्द्र कुमार शर्मा एवं अधीक्षण अभियंता (सतर्कता) बी.एल.शर्मा ने बताया कि इन मामलों में उपभोक्ताओं पर सात लाख 87 हजार का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया किअधिशाषी अभियंता (सतर्कता-नोडल ऑफिसर) के.सी.गुप्ता द्वारा चाकसू और कोटखावदा क्षेत्र के कनकटा गांव में एक एसआईपी कनेक्शन व दो घरेलू कनेक्शनों की जांच के दौरान एल.टी. लाइन पर अवैध आंकडे डालकर विद्युत चोरी करना पाया गया, जिस पर वीसीआर भरी गई और करीब 2 लाख 65 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित