जयपुर , दिसंबर 16 -- राजस्थान में विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 कार्यक्रम के तहत जयपुर जिले में गणना चरण के दौरान 42 लाख 87 हजार 103 मतदाताओं के नाम मंगलवार को जारी प्रारूप मतदाता सूची में सम्मिलित किए गए हैं।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी मेघराज मीणा ने बताया कि गहन पुनरीक्षण कार्य प्रारम्भ होने से पूर्व जयपुर जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 48 लाख 23 हजार 379 थी, जिन सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए गए।

उन्होंने बताया कि गणना चरण के दौरान कुल 5 लाख 36 हजार 276 मतदाताओं के गणना प्रपत्र अप्राप्त रहे। इनकी सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान की वेबसाइट तथा जिले की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। अप्राप्त गणना प्रपत्रों में 74 हजार 38 मृत, 3 लाख 39 हजार 490 स्थायी रूप से स्थानांतरित, 33 हजार 733 अनुपस्थित, 84 हजार 888 मतदाता सूची में एकाधिक स्थान पर पंजीकृत तथा 4 हजार 127 अन्य श्रेणी के मतदाता सम्मिलित हैं। यह सूची संबंधित मतदान केन्द्र, ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं नगरीय निकाय कार्यालयों में भी चस्पा की गई है, ताकि यह आमजन एवं नागरिकों के अवलोकन हेतु उपलब्ध रह सके।

उल्लेखनीय है कि गणना चरण के दौरान एवं उसके पश्चात 28 हजार 578 मतदाताओं के पंजीकरण हेतु फॉर्म-6 ऑनलाइन तथा 12 हजार 829 फॉर्म-6 ऑफलाइन बीएलओ के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। इन आवेदनों की विहित प्रक्रिया के पश्चात संबंधित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे। फॉर्म-6 प्राप्त किए जाने की प्रक्रिया सतत रूप से जारी रहेगी।

श्री मीणा ने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत 16 दिसंबर से आगामी 15 जनवरी तक मतदाता सूची से संबंधित दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। इस अवधि में प्रारूप मतदाता सूची में सम्मिलित मतदाताओं के संबंध में अथवा अन्यथा भी दावे एवं आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित