जयपुर , नवंबर 21 -- राजस्थान में जयपुर विद्युत वितरण निगम की सतर्कता शाखा ने शुक्रवार को आमेर तहसील तथा खो-नागोरियान क्षेत्र में बिजली चोरी के पांच मामले पकडकर तीन लाख 97 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) महेन्द्र कुमार शर्मा एवं अधीक्षण अभियंता (सतर्कता) बी एल शर्मा ने बताया कि आमेर तहसील के ग्राम चिमनपुरा में तीन कृषि परिसरों की सतर्कता जांच में पाया गया कि विद्युत मीटर बाईपास कर इनकमिंग सर्विस लाइन को सीधे आउटपुट से जोडकर विद्युत चोरी की जा रही थी, जिस पर 3 वीसीआर भरकर करीब एक लाख 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।
इसी प्रकार खो-नागोरियान क्षेत्र के अली नगर में संचालित दो पीजी हॉस्टल की जांच की गयी, जिनमें सर्विस लाइन में कट लगाकर तार जोडकर विद्युत चोरी की जा रही थी, जिस पर दो वीसीआर भरी गई और करीब दो लाख 72 हजार का जुर्माना लगाया गया। सभी उपभोक्ताओं को जुर्माना राशि जमा करवाने के लिए नोटिस जारी कर दिये गये हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित