जयपुर , दिसम्बर 01 -- राजस्थान में जयपुर डिस्कॉम की सतर्कता शाखा ने सोमवार को मनोहरपुर क्षेत्र में सतर्कता जांच के दौरान तीन विभिन्न परिसरों में विद्युत चोरी पकड़कर उन पर 4.52 लाख रुप का जुर्माना लगाया।

अधीक्षण अभियन्ता (सतर्कता) बी एल शर्मा ने बताया कि इनमें से एक उपभोक्ता घरेलू श्रेणी से अघरेलू श्रेणी में लाइब्रेरी एवं कंप्यूटर सेंटर चलाता हुआ पाया गया एवं दो उपभोक्ता सर्विस लाइन में कट लगाकर उससे अवैध तार को अपने लोड साइड से जोड़कर विद्युत चोरी करते पाये गये।

श्री शर्मा ने बताया कि इन मामलों में वीसीआर भरकर 4.52 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है और मौके पर कनेक्शन काटकर मीटर एवं अवैध केबल जब्त कर लिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित