जयपुर , दिसम्बर 12 -- राजस्थान में जयपुर डिस्कॉम की सतर्कता शाखा ने शुक्रवार को जयपुर के आमेर-कुण्डा की ढाणी क्षेत्र में बिजली चोरी के 11 मामलों में सात लाख से अधिक का जुर्माना लगाया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) महेन्द्र कुमार शर्मा एवं अधीक्षण अभियंता (सतर्कता) बी.एल.शर्मा ने बताया कि इस दौरान आरा मशीन के कारखाने, टैंकर से पानी सप्लाई के लिए स्थापित बोरिंग तथा आवासीय परिसरों में 11 जगहों पर बिजली चोरी के मामले पकडे़, जिनमें सात लाख 9 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया। सतर्कता दल ने भानपुरकलां स्थित आरा मशीन के कारखाने में बिजली चोरी पाये जाने पर करीब 22 हजार का जुर्माना लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित