जयपुर, सितम्बर 26 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर के सांगानेर क्षेत्र में शुक्रवार को बिजली चोरी पर 11.26 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया हैं।

जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभिंयता (सतर्कता) बी एल शर्मा ने बताया कि डिस्कॉम के सहायक अभिंयता (सर्तकता-जयपुर शहर) मय तकनीकी कर्मचारी एवं एपीटीपीएस थाना स्टाफ द्वारा जयपुर शहर सांगानेर में सतर्कता जांच की कार्यवाही की गई। इस दौरान सांगानेर क्षेत्र में स्थित सचिवालय विहार कल्याणपुरा में एक घरेलु उपभोक्ता के द्वारा मीटर टर्मिनल में छेद करके मीटर को टेम्पर्ड कर धड़ल्ले से अपने परिसर में अघरेलू श्रेणी में विद्युत चोरी करता पाया गया, जिनकी मौके पर वीसीआर भरी गई एवं कनेक्शन काटकर अवैध तार एवं विद्युत मीटर जब्त किये गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित