जयपुर , अक्टूबर 19 -- राजस्थान में जयपुर ग्रामीण के रेनवाल में रविवार को एक रेस्टोरेंट में अचानक आग लग जाने के बाद गैस सिलेण्डर फटने से दो मंजिला इमारत ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए।

उपखण्ड अधिकारी सर्वेश शर्मा के अनुसार रेस्टोरेंट में गैस सिलेण्डर फटने से हुए इस हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा एक गंभीर रुप से घायल को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल भेजा गया हैं जबकि एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही वह स्वयं और पुलिस एवं दमकल गाडियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और राहत कार्य करके घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

हादसे का मृतक उत्तरप्रदेश का रहने वाला था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित