जयपुर , अक्टूबर 07 -- राजस्थान में जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दूदू के सावरदा में मंगलवार देर रात एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक और एक ट्रेलर के आपस में टकरा जाने से ट्रक में आग लग गई और सिलेंडर फटने लगे। जिससे सिलेंडरों में धमाके हो रहे हैं।
इस हादसे में कुछ अन्य वाहन भी चपेट में आने की संभावना है। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल गाड़ियों की मदद से आग बुझाने के प्रयास एवं राहत कार्य किए जा रहे हैं। प्रशासन एवं पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दूदू सावरदा सिलेंडर हादसे पर दुख जताया हैं और उन्होंने उपमुख्यमंत्री डा प्रेम चंद बैरवा एवं विधायक कैलाश वर्मा को मौक़े पर स्थिति का जायज़ा लेने के लिए भेजा हैं। मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को मौक़े पर पहुंचकर सतर्कता बरतने एवं इस दुखद घटना में हरसंभव मदद करने के दिए निर्देश दिए है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित