जयपुर , अक्टूबर 07 -- राजस्थान में जयपुर ग्रामीण के मोजमाबाद थाना क्षेत्र में जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार देर रात एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक और एक ट्रेलर के टकरा जाने से ट्रक में आग लग गई और सिलेंडर फटने से धमाके हुए और इसमें कुछ लोग घायल हो गए।
मौके पर मौजूद उपमुख्यमंत्री डा प्रेम चंद बैरवा ने मीडिया को बताया कि दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण् में हैं। डा बैरवा ने बताया कि हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई हैं और ट्रक के चालक एवं खलासी घायल हुए हैं जिन्हें दूदू के अस्पताल पहुंचाया गया हैं।
उन्होंने बताया कि हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी पूरी नजर बनाये हुए हैं और हम उन्हें स्थिति के बारे में अपडेट दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब मौके पर आग बुझा दी गई हैं और व्यवस्थाओं के बाद यातायात को भी शीघ्र चालू कर दिया जायेगा।
हादसा देर रात करीब दस बजे हुआ जब एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक से एक ट्रेलर टकरा गया जिससे ट्रक में आग लग गई ओर उसमें भरे सिलेंडरों में धमाके होने लगे और कई सिलेंडर मौके से दूर जाकर गिरे। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल गाड़ियों की मदद से आग बुझाने के प्रयास एवं राहत कार्य शुरु किए गए और शीघ्र ही आग पर काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा होने से बच गया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डा बैरवा एवं विधायक कैलाश वर्मा को मौक़े पर स्थिति का जायज़ा लेने के लिए भेजा। मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को मौक़े पर पहुंचकर सतर्कता एवं हरसंभव मदद करने के दिए निर्देश दिए थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित