नयी दिल्ली , जनवरी 01 -- दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राम बाबू शर्मा की जयंती पर यहां उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।

इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश कार्यालय में उनकी तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उन्हें कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर श्री राम बाबू शर्मा के पुत्र पूर्व विधायक विपिन शर्मा भी मौजूद थे।

श्री राम बाबू शर्मा की जयंती के अवसर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि श्री राम बाबू शर्मा दिल्ली की राजनीति की एक कद्दावर सख्सियत थे। उन्होंने अपने परिश्रम और पार्टी में योगदान कारण ब्लॉक अध्यक्ष से लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के पद तक की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया। उन्होंने कहा श्री शर्मा निर्वाचित प्रतिनिधि के रूप में निगम पार्षद और विधायक भी रहे। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष रहते हुए श्री शर्मा ने दिल्ली प्रदेश की बहुमंजिला इमारत बनायी। उनकी याद में इस भवन की पहली मंजिल के सम्मेलन कक्ष का नाम राम बाबू शर्मा पर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित