जम्मू , अक्टूबर 15 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रदेश के सांबा जिले के बारी ब्राह्मणा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण स्थल पर हमले, लूटपाट और तोड़फोड़ के बड़े मामले को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 13 अक्टूबर को मेसर्स शिवालय कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि सुधीर ने सरोरे गाँव के पास चेनेज नंबर 506000 पर 12 और 13 अक्टूबर की रात को हुई एक हिंसक घटना के संबंध में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, 10-15 अज्ञात व्यक्तियों की भीड़ ने आधी रात के कंपनी के प्रोजेक्ट साइट पर हमला किया, पथराव किया और ड्यूटी पर तैनात गार्डों तथा श्रमिकों पर लाठियों और रॉड से हमला किया।

पुलिस के अनुसार हमलावरों ने कथित तौर पर सीसीटीवी कैमरे, लाइटिंग सिस्टम, वाहन और एक कैंपर वाहन सहित साइट के अन्य बुनियादी ढांचे को क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने बहुमूल्य निर्माण सामग्री भी लूट ली। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत बारी ब्राह्मणा थाने में मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।

जांच के दौरान घटना में शामिल होने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान सादिक अली, मुश्ताक अहमद, गुलाब दीन उर्फ गया, मोहम्मद फारूक उर्फ बोथू, बाग हुसैन और मोहम्मद शरीफ रुप में हुयी है। इनमें से शरीफ फल्लन मंडल जिला जम्मू के रूप में हुयी है का मूल निवासी है और मौजूदा समय में सरोर अड्डा में रह रहा था। बाकी अन्य आरोपी सभी सरोर अड्डा, बारी ब्राह्मणा के निवासी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित