जैसलमेर , नवम्बर 15 -- राष्ट्रीय एकता, अखंडता और नशामुक्त भारत का संदेश देने जम्मू-कश्मीर से निकली सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की मोटरसाइकिल रैली के शनिवार को राजस्थान में जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ के आदर्श विद्या मंदिर पहुंचने पर रंगारंग कार्यक्रम और गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया गया।
बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि मोटरसाइकिल रैली फतेहगढ़ (जैसलमेर) पहुंची, जहां उनका 51 बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट करण सिंह ने स्वागत किया। इस दौरान बाड़मेर सेक्टर के अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री भागचंद, आदर्श माध्यमिक विद्यालय फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य श्री जैता राम, 51 बटालियन के सीमा प्रहरी, विद्यालय के बच्चे, शिक्षक और स्थानीय लोग उपस्थित थे।
विद्यालय के बच्चों ने मोटरसाइकिल रैली के आगमन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। स्कूल की छात्राओं एवं बच्चों ने मोटरसाइकिल टीम के कप्तान सागर पाटिल, सहायक कमांडेंट और बीएसएफ की महिला मोटरसाइकिल सवार से संवाद भी किया।
जैसलमेर से जिला बाड़मेर में प्रवेश से पहले मोटरसाइकिल रैली का स्वागत और सम्मान करने के लिए 400 से अधिक लोग, जिनमें बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल थे, मौजूद रहे।
बीएसएफ के सूत्रों ने बताया कि यह मोटरसाइकिल रैली राष्ट्रीय एकता, नशा मुक्ति, महिला सशक्तीकरण के प्रति जागरूकता फैलाने और युवाओं को बीएसएफ में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की गयी है। यह रैली भुज (गुजरात) में मनाए जा रहे बीएसएफ के 61वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में निकाली जा रही है। इस मोटरसाइकिल रैली में 60 सवार हैं, जिनमें महिला प्रहरियां भी शामिल हैं।
उल्लेखनीय हैं कि इस रैली को जम्मू के बीएसएफ मुख्यालय से गत रविवार को बीएसएफ महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इसमें 60 साहसी बीएसएफ पुरुष एवं महिला जवान 60 मोटरसाइकिलों पर 1727 किलोमीटर की यात्रा तय कर रहे हैं। रैली का समापन 19 नवंबर को गुजरात के भुज में होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित