जम्मू , दिसंबर 29 -- जम्मू-कश्मीर में सोमवार को 17वीं राष्ट्रीय जूनियर रोल बॉल चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ हुआ।
मौलाना आज़ाद स्टेडियम स्थित स्केटिंग रिंक में शुरू हुई इस प्रतियोगिता में देश के 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आए लगभग 600 खिलाड़ी और अधिकारी भाग ले रहे हैं।
यह चैंपियनशिप 29 दिसंबर से एक जनवरी 2026 तक चलेगी। उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी, खेल मंत्री सतीश शर्मा तथा मुख्यमंत्री के सलाहकार नसीर असलम वानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जम्मू-कश्मीर खेल परिषद के सचिव ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
श्री चौधरी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं की मेज़बानी जम्मू-कश्मीर में विकसित हो रहे खेल पारिस्थितिकी तंत्र को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल युवा प्रतिभाओं को निखारते हैं, बल्कि एकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ जम्मू को एक प्रमुख खेल गंतव्य के रूप में स्थापित करते हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि खेल युवाओं में फिटनेस, अनुशासन और शांति को बढ़ावा देने का सशक्त माध्यम बनकर उभरा है। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों की मेज़बानी कर रहा है, जिससे क्षेत्र की सकारात्मक छवि पूरे देश में उभर रही है।
श्री वानी ने कहा कि देशभर की टीमों की भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि जम्मू-कश्मीर एक सक्षम और सुरक्षित मेज़बान के रूप में विश्वास अर्जित कर चुका है। सरकार युवा खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के अंतरराष्ट्रीय रोल बॉल खिलाड़ी सुविधा सरीन और हितेश्वर सिंह को सम्मानित किया गया, जिन्होंने हाल ही में रोल बॉल विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित