जम्मू , नवंबर 21 -- जम्मू जिला प्रशासन ने शुक्रवार को एक बड़े अभियान के अंतर्गत शहर के बाहरी इलाके बिश्नाह के सिकंदरपुर गांव में अतिक्रमण विरोधी और तोड़फोड़ अभियान चलाया और करोड़ों रुपये मूल्य की भूमि को पुनः अपने कब्जे में लिया।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह अभियान जिला मजिस्ट्रेट जम्मू डॉ. राकेश मिन्हास के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जम्मू जोगिंदर सिंह के समन्वय से चलाया गया।

सूत्राें ने कहा, "लगभग 130 कनाल की भूमि पर अवैध कब्जा किया गया था तथा इन अतिक्रमणकारियों और मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत पहले ही मामले दर्ज थे । इस अभियान में उनके कब्जे से 130 कनाल भूमि पुन: प्राप्त कर ली गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित