जम्मू , नवंबर 21 -- जम्मू पुलिस मकान मालिकों और नियोक्ताओं की सहुलियत के लिए यूज़र-फ्रेंडली 'किरायेदार पोर्टल' लॉन्च करेगी जिससे किराएदारों, कर्मचारियों और घरेलू सहायकों का सत्यापन करना आसान हो जाएगा।
यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार 'किरायेदार पोर्टल' सत्यापन प्रक्रिया को आसान बनाएगा। मौजूदा समय में इसके लिए लोगों को थाने में जाना पड़ता है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि चूंकि किराएदारों का सत्यापन लगातार चलने वाली प्रक्रिया है और मौजूदा हालात को देखते हुए, जम्मू पुलिस जल्द ही 'किरायेदार पोर्टल' लॉन्च कर रही है, जो यूज़र-फ्रेंडली होगा।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "अभी लोगों को किराएदारों, घरेलू नौकरों या कर्मचारियों का सत्यापन कराने के लिए थानों में जाना पड़ता है, जिससे अक्सर परेशानी होती है और समय बर्बाद होता है। नया पोर्टल लोगों को ऑनलाइन फॉर्म भरने और बस एक क्लिक से किराएदारों और नौकरों का सत्यापन करने की सुविधा देगा।"उन्होंने कहा कि यह पहल उन रिपोर्टों के जवाब में की गई है जिनमें लोगों के मैन्युअल सत्यापन छोड़ने की बात कही गई थी, जिससे कभी-कभी पुलिस कार्रवाई भी होती है। पोर्टल लोगों की सही पहचान सुनिश्चित करने के लिए जमा की गई जानकारी को मौजूदा पुलिस रिकॉर्ड से मिलाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसी रिपोर्टें थीं कि कई लोगों ने मैन्युअल सत्यापन नहीं कराया और कुछ मामलों में कार्रवाई भी शुरू की गई।
उन्होंने कहा कि यह सेवा घर पर मुहैया कराने के लिए 'किराएदार पोर्टल' जल्द ही लॉन्च किया जा रहा है। सत्यापन प्रक्रिया स्टेप्स को फॉलो करके पूरा किया जाएगा, और व्यक्ति की पहचान के लिए पोर्टल पर शेयर की गई जानकारी को पुलिस रिकॉर्ड से मिलाया जाएगा।
जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर सिंह ने कहा, "किराएदारों का सत्यापन एक नियमित चलने वाली प्रक्रिया है और निजी तौर पर लोगों की मौजूदगी को खत्म करने के लिए, 'किराएदार पोर्टल' जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।" उन्होंने बताया कि मकान मालिकों के अलावा, नियोक्ताओं (चाहे वे सरकारी हों या निजी) उन्हें भी अपने कर्मचारियों की डिटेल्स शेयर करनी होंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित