जम्मू , दिसंबर 05 -- उत्तर रेलवे के जम्मू रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधा और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के मद्देनजर जम्मू-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी कोच जोड़ने का फैसला किया है।

जम्मू डिवीजन के सीनियर मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने एक बयान में कहा कि यह फैसला हाल ही में हवाई उड़ानों के रद्द होने के कारण फंसे यात्रियों को जगह देने और उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने में मदद करने के लिए लिया गया है। उन्होंने बताया कि जम्मू-दिल्ली रेल खंड पर चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12426/12425) में 05 से 11 दिसंबर तक एक अतिरिक्त एसी कोच जोड़ा जाएगा। इससे हवाई सेवाओं में रुकावट से प्रभावित यात्रियों को रेल से अपने गंतव्यों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित