जम्मू, सितंबर 27 -- जम्मू पुलिस ने शनिवार को शहर के बाहरी बिश्नाह इलाके में एक दंपति को हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने एक बयान में बताया कि एक विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बिश्नाह थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश जामवाल के नेतृत्व में थाने के सिकंदरपुर कोठे इलाके में एक विशेष नाका लगाया। नाका अभियान के दौरान आरोपी दंपति को पकड़ा गया और उसके पास से हेरोइन बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिश्नाह के अब्दुल मजीद और उसकी पत्नी के रूप में हुई है।

आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। जम्मू पुलिस ने नेटवर्क के आगे-पीछे के संबंधों का भी पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। आगे भी गिरफ्तारियां और बरामदगी हो सकती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित