जम्मू , दिसंबर 06 -- जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शनिवार को एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों सहित चार की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि वे जिस गाड़ी में सफर कर रहे थे, वह एक गहरी खाई में गिर गयी।
पुलिस ने कहा, "सरथल से द्राबशाला जा रही एक गाड़ी किश्तवाड़ के सरथल इलाके में मलवान के पास हादसे का शिकार हो गयी और 400 फुट गहरी खाई में गिर गयी।" तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल एक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान रंजीत सिंह (35), उनकी पत्नी ज्योति देवी (30), उनकी दो साल की बेटी आशु और सिमरन ठाकुर (21) के रूप में हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित