जम्मू , नवंबर 13 -- जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने युवाओं को सशक्त बनाने में विश्वविद्यालयों की भूमिका पर जोर देते हुए शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश में उच्च शिक्षा की पहुंच, गुणवत्ता और प्रासंगिकता बढ़ाने के लिए कई परिवर्तनकारी सुधार किए हैं।

मुख्यमंत्री जनरल जोरावर सिंह सभागार में आयोजित जम्मू विश्वविद्यालय के 19वें (द्वितीय विशेष) दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के बतौर प्रो-कुलपति मुख्य अतिथि शामिल हुए। समारोह में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बतौर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मुख्य अतिथि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी, सांसद गुलाम अली खटाना और सतपाल शर्मा, मुख्य सचिव अटल डुल्लू, कुलपति प्रो. उमेश राय, विश्वविद्यालय परिषद के सदस्य प्रो. एके कौल, वरिष्ठ संकाय सदस्य, छात्र और गौरवान्वित अभिभावक की भी मौजूदगी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित